- 31/07/2022
ED ने संजय राउत को लिया हिरासत में
द तथ्य डेस्क। शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के घर 9 घंटे तक चली जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई व पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें हिरासत में लिया है। संजय राउत के घर आज सुबह से ही ईडी की टीम जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान उनके परिजनों से भी पूछताछ होने तथा संजय राउत के जांच में सहयोग न करने की बात सामने आई है।
इसे भी पढ़ें : एनआईए की बड़ी कार्रवाई: देवबंद के मदरसे से एक छात्र को लिया हिरासत में, आतंकी संगठन से कनेक्शन का है आरोप
ईडी की टीम ने आज महाराष्ट्र के दिग्गज नेता संजय राउत के निवास में दबिश देकर महाराष्ट्र के चर्चित 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ की है। करीब 9 घंटे तक चली जांच के बाद ईडी ने संजय राउत को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि संजय राउत ईडी के जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इसके पहले ही ईडी ने उन्हें 27 जुलाई को पूछताछ के लिए आने कहा था, लेकिन संजय राउत ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद आज अचानक ईडी की टीम ने उनके निवास पर दबिश दी। बताया जाता है कि आज की कार्रवाई के दौरान संजय राउत के दादर के एक फ्लैट को सील कर दिया गया है। आरोप है कि संजय राउत ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले के पैसे से यह फ्लैट खरीदा था।
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता के बेटे ने चलाई गोली और हो गई एक मासूम की मौत
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने कहा- राउत बाला साहेब की जगह शरद पवार की शपथ लें। अगर करप्शन नहीं किया तो डर काहे का। दूसरी ओर संजय राउत ने सुबह ही ट्वीट किया था और कहा था कि मेरा किसी घोटाले से कोई लेना.देना नहीं है।
गलत काम नहीं किया तो क्यों डर रहे : मुख्यमंत्री शिंदे
संजय राउत के घर पर ईडी के छापे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-अगर राउत ने कुछ गलत नहीं किया है तो डर क्यों रहे हैं! वह एमवीए के बड़े नेता थे। ईडी ने पहले भी जांच की थी। अगर ईडी केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : 4 महीने की बारिश 2 9 दिन में ही बरस पड़ी, टूटा 11 साल का रिकार्ड