- 01/10/2023
LPG: गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, जानें कितनी हो गई कीमत
LPG Price hike: देश में महंगाई से त्रस्त आम जनता को त्योहारी सीजन शुरु होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। भारतीय तेल कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 अक्टूबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 1731.50 रुपये में मिलेगा।
इससे पहले केन्द्र सरकार ने पिछले 30 सितंबर को आम जनता को महंगाई से राहत देते हुए घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए थे। इसके साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी का ऐलान किया था। उन्हें पहले 200 रूपये की सब्सिडी मिल रही थी। सरकार के ऐलान के बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये में मिल रहा था।
आपको बता दें सरकार ने जून 2020 में LPG गैस सिलेंडरों पर सब्सिडी देना बंद कर दिया था। एलपीजी गैस सिलेंडरों के लगातार बढ़ते दाम और महंगाई चुनावी मुद्दा बन गया है। कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार 1 अप्रैल से 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।
बहरहाल इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के साथ ही गैस सिलेंडर के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी एक बड़ा मुद्दा बन सकती है।