• 01/10/2022

LPG Cylinder Price: त्यौहारों में मिली जनता को बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price: त्यौहारों में मिली जनता को बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर

Follow us on Google News

सरकार ने नवरात्रि और त्योहारों में जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है. आज यानी 1 अक्टूबर को एलपीजी (LPG) सिलेंडरों के दामों में बड़ी कटौती की गई है. हालांकि यह कटौती घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों में नहीं बल्कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दामों में की गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपए सस्ता हो गया है. इसके अलावा अन्य कई शहरों में भी दाम कम किए गए हैं. इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1859.50 रुपए रह गई है. इससे पहले यह 1885 रुपए में मिल रहा था.

वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में 36.5 रुपए, मुंबई में 32.5 रुपए , चेन्नई में 35.5 रुपए कम किए गए हैं. जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. यह पुराने दामों पर ही मिलेगा.

बता दें कि कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपए में मिलेगा. पहले यह 1995.50 रुपए में मिलता था. वहीं, मुंबई में 1844 रुपए की जगह 1811.5 रुपए में मिलेगा. जबकि चेन्नई में यह 2009.50 रुपए में मिलेगा. इससे पहले 2045 रुपए में मिल रहा था.