• 10/01/2025

फ्रिज में मिला महिला का शव, घर से आ रही थी तेज दुर्गंध.. फिर ऐसे हुआ खुलासा

फ्रिज में मिला महिला का शव, घर से आ रही थी तेज दुर्गंध.. फिर ऐसे हुआ खुलासा

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के देवास में फ्रिज से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। मामले के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब इलाके की बिजली गुल हो गई और कुछ देर बाद मकान से तेज दुर्गंध आने लगी।

मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले किराएदार ने पुलिस और मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंंची पुलिस ने मकान का दरवाजा खोलकर देखा तो फ्रिज के अंदर एक महिला का शव पड़ा था। महिला का हाथ बंधा हुआ था। जिसके बाद एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया।

बताया जा रहा है कि मकान इंदौर निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव का है। उन्होंने जून 2023 में संजय पाटीदार नाम के एक शख्स को मकान किराए पर दिया था। बीते जून महीने में उसने मकान को खाली कर दिया था लेकिन सामान होने का हवाला देकर उसने एक मास्टर बेड रूम और स्टडी रूम खाली नहीं किया था।

उन्हीं सामानों में से एक फ्रीज भी था, जिसमें महिला की लाश मिली है। अब संजय पाटीदार पर ही महिला के हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने संजय पाटीदार की तलाश भी शुरू कर दी है।