- 29/06/2024
बड़ी लापरवाही: पैर की जगह प्राइवेट पार्ट की कर दी सर्जरी, पुलिस ने शुरू की जांच
डॉक्टरों को कलयुग का भगवान कहा जाता है लेकिन आए दिन आ रहे लापरवाही के मामले इस पेशे पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। ऐसा ही लापरवाही का एक बड़ा मामला महाराष्ट्र के ठाणे में आया है। यहां एक 9 वर्षीय बच्चे के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके बेटे के पैर की जगह उसके प्राइवेट पार्ट का ही सर्जरी कर दी। मामले में बच्चे के माता-पिता ने पुलिस थाने में शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि दोस्तों के साथ खेलने के दौरान उनके बच्चे के पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद उसे 15 जून को शाहपुर के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसके पैर की जगह उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी कर दी। लेकिन जब डॉक्टरों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने उसके जख्मी पैर की सर्जरी।
मामले में माता-पिता ने शाहपुर पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने अभी तक डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है। मामले में पुलिस अफसरों का कहना कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
उधर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कैलाश पवार ने कहा कि बच्चे के माता-पिता के आरोपों की जांच स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे।
वहीं अस्पताल के स्वास्थ अधिकारी गजेंद्र पवार का कहना है कि बच्चे के पैर में चोट के अलावा प्राइवेट पार्ट में फिमोसिस की भी समस्या थी। इस वजह से उसके प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता को शायद डॉक्टर बताना भूल गए हों या फिर उन्होंने मरीज के अन्य रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी हो।
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उसी दिन बच्चे के उम्र के दो अन्य मरीजों की भी सर्जरी की गई थी। इस वजह से कुछ कन्फ्यूजन हुआ हो।