• 16/02/2025

18 की मौत: नई दिल्ली स्टेशन पर कैसे हुआ हादसा? महाकुंभ जा रहे यात्रियों में क्यों मची भगदड़? 18 की मौत..25 घायल, जानें पूरा मामला

18 की मौत: नई दिल्ली स्टेशन पर कैसे हुआ हादसा? महाकुंभ जा रहे यात्रियों में क्यों मची भगदड़? 18 की मौत..25 घायल, जानें पूरा मामला

Follow us on Google News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। शनिवार रात तकरीबन 9:26 पर स्टेशन में भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 से ज्यादा घायल हुए हैं। मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं।

यह दर्दनाक हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए शनिवार दोपहर बाद से ही स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ने लगी थी।

प्रयागराज जाने के लिए शनिवार को 3 ट्रेनें प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस थी। दो ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी विलंब से चल रही थी। दोनों ट्रेनों के लेट होने की वजह से पूरी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर उमड़ गई।

इस वजह से हुआ हादसा

जैसे ही प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, वैसे ही एनाउंसमेंट हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है। जिससे प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद भीड़ प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागने लगी। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि महाकुंभ को लेकर वीकेंड पर स्टेशन में भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। लेकिन रेलवे द्वारा भीड़ के दबाव से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। यहां तक कि कंट्रोल रुम तक नहीं बनाए गए।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

भगदड़ की घटना के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने घोषणा की। वहीं गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।