• 10/10/2025

ACB-EOW Raid: सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर ACB-EOW की छापेमारी, नगदी सहित दस्तावेजों की चल रही छानबीन

ACB-EOW Raid: सर्राफा कारोबारी के ठिकानों पर ACB-EOW की छापेमारी, नगदी सहित दस्तावेजों की चल रही छानबीन

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दीपावली से पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने सर्राफा व्यापारी के ठिकानों पर धावा बोला है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार, आर्थिक अनियमितताओं और संभावित काले धन के मामलों की जांच के तहत की गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी जसराज बैद के नंदई चौक स्थित निजी निवास और गुडाखु लाइन पर स्थित मोहनी ज्वेलर्स दुकान पर छापेमारी की गई। चार वाहनों में सवार अफसरों की टीम सुबह-सुबह राजनांदगांव पहुंची और तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जांच दल ने दोनों ठिकानों पर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों, लेखा-जोखा रजिस्टरों और अन्य कागजातों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

अधिकारियों ने नकदी, सोने-चांदी के आभूषणों और अन्य मूल्यवान सामग्रियों का ब्योरा लिया, साथ ही संदिग्ध लेन-देन की जानकारी इकट्ठा की। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह छापेमारी दीपावली के बाजार में संभावित अनियमितताओं और कर चोरी के आरोपों पर आधारित है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक गिरफ्तारी या जब्ती की पुष्टि नहीं हुई है।