- 27/07/2024
‘अपमान हुआ है,’ तमतमाई ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़ी
दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) की बैठक चल रही है। ममता बनर्जी को छोड़ कर विपक्षी इंडिया गठबंधन का कोई भी मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुआ। बैठक में शामिल होने पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़ककर बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर आ गई। उनका आरोप है कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया।
ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने बैठक का बहिष्कार किया है। चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया। छत्तीसगढ़, असम और गोवा के सीएम ने 10-12 मिनट तक बोला। मुझे सिर्फ़ पांच मिनट बोलने के बाद ही रोक दिया गया। यह गलत है। विपक्ष की ओर से सिर्फ मैं यहां प्रतिनिधित्व कर रही हूं और इस बैठक में इसलिए भाग ले रही हूं क्योंकि सहकारी संघवाद को मज़बूत करने में मेरी अधिक रुचि है। नीति आयोग के पास कोई वित्तीय शक्तियां नहीं हैं। यह कैसे काम करेगा? इसे वित्तीय ताकत दें या योजना आयोग को वापस लाएं। मैंने अपना विरोध दर्ज कराया और मैं बाहर आ गई।”
ममता बनर्जी ने माइक बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैंने कहा बंगाल को फंड दीजिए और आप भेदभाव मत कीजिए। सारे राज्यों का सोचना चाहिए। मैं सेंट्रल फंड के बारे में बता रहा थी कि इसे पश्चिम बंगाल को नहीं दिया जा रहा है, तभी उन्होंने मेरा माइक बंद कर दिया। मैंने कहा कि विपक्ष से मैं ही बैठक में भाग ले रही हूं, आपको खुश होना चाहिए, इसके बजाय आप अपनी पार्टी और सरकार को अधिक वरीयता दे रहे। यह न केवल बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है। मेरा भी अपमान हुआ है।”
आपको बता दें नीति आयोग की बैठक का इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया है। केरल की सीपीआई (एम) सरकार के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पंजाब के सीएम भगवंद मान, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने बैठक का बहिष्कार किया।
वहीं एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में नहीं पहुंचे। उनकी जगह दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बैठक में शामिल हुए।