- 07/09/2024
अगर आप भी शौकीन है मोमोस के, इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बदल जाएगी आपकी खाने की पसंद


अगर आप भी मोमोस खाने के शौकिन है तो सावधान हो जाइये। अभी हम जो आपको खबर दिखाएंगे शायद उसके बाद आप मोमोस खाना छोड़ दें। दरअसल, सोशल मीडिया पर जबलपुर के बरगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक मोमोस बनाने के लिए पैरों से आटे को गूंथता दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
मामले की शिकायत सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार और सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार किया। और आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को पत्र लिखा।
दरअसल, राजस्थान का रहने वाला युवक राजकुमार और सचिन गोस्वामी बरगी तहसील के सामने रोजाना मोमोस को ठेला लगाता है। और इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।