- 17/04/2025
मेरठ की एक और ‘कातिल मुस्कान’: प्रेमी के साथ मिलकर की पति अमित की हत्या, सांप बिस्तर पर रख 10 बार डसवाया, कातिल पत्नी का ऐसे खुला राज


उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला ने पति की हत्या करने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर मुस्कान और साहिल की तरह ही खौफनाक साजिश रची। अंतर केवल इतना था कि इस बार ड्रम की जगह कलयुगी पत्नी ने जहरीले सांप का इस्तेमाल किया था। प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर रविता ने अपने पति अमित कश्यप उर्फ मिक्की की हत्या कर दी और फिर जहरील सांप को उसके शव के नीचे रख दिया। जिससे सांप ने उसे 10 बार डसा। ऐसा उसने इसलिए किया ताकि यह हादसा लगे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। दावा
बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की हत्या का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने मृतक अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार किया है।
कैसे रची गई हत्या की साजिश?
पुलिस के अनुसार, अमित मजदूरी का काम करता था और शनिवार रात को काम से लौटकर खाना खाने के बाद सो गया था। रविता का गांव के ही अमरदीप से एक साल से प्रेम संबंध था। अमरदीप टाइल्स लगाने का काम करता था और अमित के घर आता-जाता था। जब अमित को पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लगी, तो दोनों के बीच झगड़े होने लगे। रविता और अमरदीप ने अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
शनिवार रात, जब घर के सभी लोग सो गए, रविता ने अमरदीप को फोन कर बुलाया। दोनों ने सोते हुए अमित का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, हत्या को हादसा दिखाने के लिए अमरदीप ने पास के महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से 1,000 रुपये में जहरीला वाइपर सांप खरीदा। इस सांप को अमित के शव के नीचे दबाकर रखा गया, जिसके कारण सांप ने शव को 10 बार डंसा।
पोस्टमार्टम ने खोली साजिश की पोल
रविवार सुबह जब ग्रामीणों को अमित की मौत की खबर मिली, तो इसे सांप के काटने से हुई मौत मान लिया गया। पड़ोस के गांव से सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे प्राकृतिक मौत मानकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन शक होने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी। शव पर सांप के दंश के निशान मिले, लेकिन मौत का कारण दम घुटना था।
पुलिस की पूछताछ में टूटे आरोपी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में लिया। शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में रविता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि अमरदीप के साथ मिलकर उसने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हैरानी की बात यह है कि रविता और अमरदीप ने अपनी साजिश को सही ठहराने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल भी किए। हालांकि, उनकी यह चाल कामयाब नहीं हुई। पुलिस अब इस मामले में सोशल मीडिया सामग्री की भी जांच कर रही है।
मेरठ में एक और ‘मुस्कान’ जैसी वारदात
यह घटना मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की याद दिलाती है, जिसमें पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से भर दिए थे। रविता का मामला भी उसी तरह की क्रूरता और साजिश को दर्शाता है।
इसलिए वारदात को दिया अंजाम
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि रविता और अमित के तीन बच्चे हैं। अमित के प्रेम संबंधों का पता चलने के बाद दोनों के बीच तनाव था। रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और इसे सांप के काटने का हादसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।