- 07/09/2025
CG में मंत्री पर आरोप: मां-बहन की गाली दी.. थप्पड़ मारा, मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारी ने लगाया आरोप, भूपेश बोले- क्या PM की मां ही मां है या फिर.. गालीबाज मंत्री को बर्खास्त करें

छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर जगदलपुर सर्किट हाउस में संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय के साथ मारपीट और गाली-गलौज का गंभीर आरोप लगा है। खितेंद्र ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि मंत्री ने कमरे का ताला समय पर न खोलने पर गुस्से में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस घटना ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है, और कांग्रेस ने मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
क्या है खितेंद्र पांडेय का आरोप
खितेंद्र पांडेय, जो पिछले 20 वर्षों से सर्किट हाउस में कार्यरत हैं, ने बताया कि शनिवार शाम को वे नाश्ता बना रहे थे, तभी मंत्री के सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) उन्हें बुलाकर कमरे में ले गए। खितेंद्र के अनुसार, “मंत्री केदार कश्यप ने मुझसे पूछा कि तुमने कमरा क्यों नहीं खोला? इसके बाद उन्होंने जूता उठाया, मां-बहन की गालियां दीं और मेरा कॉलर पकड़कर 2-3 थप्पड़ मारे। मैं लकवे का मरीज हूं, फिर भी उन्होंने बेरहमी से मारपीट की।” खितेंद्र ने कहा कि मंत्री के पीएसओ ने बीच-बचाव कर उन्हें वहां से हटाया। उन्होंने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस का तीखा पलटवार
कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंत्री के व्यवहार को “शर्मनाक” करार देते हुए कहा, “चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार बेहद निंदनीय है। केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि को भी धूमिल किया है। यह उनके दंभ और अहंकार को दर्शाता है।”
बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा देखिए
मंत्री केदार कश्यप जी का रुतबा उनके सर चढ़ चुका है.. जगदलपुर सर्किट हाउस में कमरा नहीं खोलने को लेकर एक लकुआग्रस्त कर्मचारी के साथ गाली गलौच की, जूता उठाकर मारपीट की। यह घटना अत्यंत शर्मनाक है और मंत्री की मानसिक स्थिति बयां कर रही है। pic.twitter.com/1UReKaJWao— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) September 6, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “क्या सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ही मां हैं, या देश के हर नागरिक की मां भी मां है? केदार कश्यप ने एक कर्मचारी को मां-बहन की गालियां दीं और कॉलर पकड़कर पीटा। भाजपा को उनका इस्तीफा लेना चाहिए और सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।”
प्रधानमंत्री @narendramodi जी!
अगर देश की हर माँ का सम्मान आप करते हैं तो तुरंत गालीबाज मंत्री को बर्खास्त करने की हिम्मत दिखाइए. https://t.co/8Vynf1QRB9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 6, 2025
कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित कर्मचारी के साथ जगदलपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मंत्री केदार कश्यप का जवाब
मंत्री केदार कश्यप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उन्होंने केवल कर्मचारियों को लापरवाही के लिए डांटा था, और मारपीट या गाली-गलौज की बात पूरी तरह झूठी है। कश्यप ने इसे कांग्रेस की “राजनीतिक साजिश” करार देते हुए कहा, “हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
भाजपा कार्यकर्ताओं का बचाव
भाजपा कार्यकर्ता कीर्ति पाढ़ी ने भी मंत्री का पक्ष लेते हुए कहा कि कर्मचारी का आरोप पूरी तरह गलत है। उन्होंने बताया कि मंत्री के सर्किट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ता बाहर बैठे थे, और दरवाजा देर से खुलने पर कश्यप ने व्यवस्था पर नाराजगी जताई। पाढ़ी ने कहा, “मंत्री ने केवल व्यवस्था सुधारने की बात कही। मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।”
सर्किट हाउस की व्यवस्था पर सवाल
इस विवाद ने सर्किट हाउस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। कश्यप ने दावा किया कि वर्षों से तैनात कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कार्यकर्ताओं को अपमान झेलना पड़ता है। उन्होंने संकेत दिए कि इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।