- 20/01/2023
बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को CG के मंत्री की चुनौती, बोले- … साबित करें नहीं तो छोड़ दें पंडिताई
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अब छत्तीसगढ़ में एक मंत्री ने चैलेंज दे दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने चैलेंज किया है कि धीरेन्द्र शास्त्री ने अगर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है ये साबित कर दिया तो वे राजनीति से छोड़ देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें पंडिताई छोड़नी पड़ेगी।
दरअसल धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। यहां वे रामकथा करने पहुंचे हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़ रहे हैं। बस्तर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि वहां के सनातनी हिन्दुओं को दूसरे धर्म में जाने से रोकना होगा।
जिस पर शुक्रवार को कवासी लखमा ने उन्हें बस्तर चलने और साबित करने का चैलेंज दिया। उऩको कहां से सपना आया। वो मेरे साथ बस्तर चलें और धर्मांतरण हो रहा है साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा नहीं तो वे पंडिताई छोड़ दें।
लखमा ने कहा, “उसको कहां से सपना आया, ये ही महाराज को नागपुर में कोई चुनौती दिया है क्या? हम पूरा सत्य के साथ कसम के साथ अगर महाराज हो पंडित हो मेरे साथ आए बस्तर में। अगर कल परसों अगर धर्मांतरण हो रहा है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा वो पंडिताई छोड़ दे। और इन्हीं को ऐसे ही पंडित को नागपुर में चुनौती दिया गया है। अभी कोर्ट में जाने वाला है, उस समय पता चलेगा ये पंडिताई क्या है? ऐसे ही पता चलेगा।”
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि धर्मांतरण रोकने के लिए जगह-जगह पर हम कथा कर रहे हैं। सॉफ्ट कॉर्नर वाले लोग, जो बहुत ही भोले-भाले लोग हैं, उन पर मिशनरी वाले लोग अटैक कर के लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। इसलिए उनके बीच जाकर कथा करने का संकल्प लिया है। साथ ही बहुत सारे लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई गई है।
उन्होंने कहा था कि ये सब प्रायोजित लोग हैं। सनातनियों की एकता नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। अभी हिंदू जागना प्रारंभ हुए हैं, इसका परिणाम ये है जो भी सनातन विरोधी कार्य कर रहे है, उनको मुंह की खानी पड़ रही है।