- 09/09/2024
आरती के दौरान गणेश पंडाल में उपद्रवियों का पथराव, हिंदू संगठन उतरा सड़कों पर, गृह मंत्री का आश्वासन बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
गुजरात के सूरत में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। सूरत में गणपति पंडाल पर आरती के दौरान अराजकतत्वों ने जमकर पत्थरबाजी की। इसके विरोध में हिंदू संगठन सड़क पर उतर गए। मामला सूरत के सैदपुर इलाके का बताया जा रहा है।
इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने कुछ नाबालिगों को हिरासत में लिया। इसके बाद करीब 300 लोगों ने लालगेट थाने का घेराव किया। भीड़ ने अपने समुदाय के लोगों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में थाने का घेराव किया तो दो समूहों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। और अन्य 27 लोग हिरासत में लिया गए।
इसे भी पढ़ें: घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद, सर्चिंग ऑपरेशन जारी
हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। उन्होंने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं। इससे सभी की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।