• 14/09/2023

हर सनातनी सतर्क रहे, सनातन को खत्म करना ही उनका संकल्प, धर्म विरोध पर INDIA गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

हर सनातनी सतर्क रहे, सनातन को खत्म करना ही उनका संकल्प, धर्म विरोध पर INDIA गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

Follow us on Google News

सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. के लोग सनातन को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। ये सनातन को मिटाकर देश को वापस 1 हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। प्रधानमंत्री आज 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।

मोदी ने कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। आज का भारत विश्व मित्र के रूप में सामने आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन को कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। मुंबई की मीटिंग में इसके नेताओं ने इसकी रणनीति बनाई कि घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, उसकी नीति और रणनीति बना दी है उन्होंने अपना हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनकी नीति है भारतीयों की आस्था पर हमला करो। ये घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों, संस्कारों, परंपराओं ने हजारों सालों से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। पीएम ने कहा, “जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होलकर ने देश के कोने कोने में सामाजिक कार्य किए, नारी उत्थान के कार्य किए, ये घमंडिया गठबंधन उस सनातन को, संस्कारों को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं। ये सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी अंग्रेजों को यह कहकर ललकार पाई कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत माना. I.N.D.I.A गठबंधन के घमंडिया लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं, जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरुक किया।”

पीएम मोदी ने कहा कि जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने भारत की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, गणेश पूजन को इससे जोड़ा. आज उसी सनातन को I.N.D.I.A गठबंधन तहस नहस करना चाहता है। ये सनातन की ताकत थी कि फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म भारत माता की गोद में देना। सनातन संस्कृति संत रविदास की पहचान है। जो मां सबरी की पहचान है। ये लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड खंड करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के कोने कोने में हर सनातनी को इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटि कोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर 1000 साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं, लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है।