• 07/06/2024

300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए ससुर की हत्या, बहू ने सुपारी देकर कार से कुचलवाया

300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए ससुर की हत्या, बहू ने सुपारी देकर कार से कुचलवाया

Follow us on Google News

महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नागपुर में एक बहू ने संपत्ति हड़पने के लिए सुपारी देकर ससुर की हत्या को अंजाम दिया है। इस मामले की ख़ास बात तो यह है कि बहु ने इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की है, लेकिन पुलिस की सतर्कता और परिजनों के शक ने इस मामले को घटना से साजिश में बदल दिया। इस मामले में हत्या की दिशा में जांच करने से पुलिस के सामने चौकानें वाले खुलासे हुए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक 22 माई को नागपुर के मानेवाडा परिसर में पुरोषत्तम पुट्टेवार (82 वर्ष) को एक कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में पुरुषोत्तम पुट्टेवार की मौत हो गयी।यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

नागपुर पुलिस ने शुरुआत में हादसे में मौत के रूप में मामला दर्ज किया था। लेकिन घटना के बाद मुतक के भाई ने पुलिस से हत्या होने की बात कही थी।जिसके बाद पुलिस ने हत्या की दिशा में जांच शुरू की, तो ममाले में चौकानें वाले खुलासे हुए। नागपुर पुलिस ने सुपारी किलिंग मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकरी के अनुसार पुरुषोत्तम पुट्टेवार की बहू अर्चना पुट्टेवार की नजर उनकी लगभग 300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी पर थी।

इस मामले में खुलासा हुआ कि बहू अर्चना पुट्टेवार सरकारी अधिकारी हैं। मीडिया से बातचीत में नागपुर पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंघल ने बतया कि इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच नागपुर क्राइम ब्रांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस का कहना आगे की जाँच में इस ह्त्या से जुड़े कुछ राज खुल सकते हैं।