- 18/08/2025
बीजापुर में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में DRG जवान शहीद, तीन घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। इस विस्फोट में तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, DRG की टीम रविवार से नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर थी। सोमवार सुबह भोपालपटनम थाना क्षेत्र के उल्लूर घाटी में चिल्ला मरका गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान आ गए। इस हमले में जवान दिनेश नाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जवान पायकु हेमला, भारत धीवर और मुण्डरू राम कोवासी घायल हो गए।
घायल जवानों का इलाज जारी
घायल जवानों को तत्काल भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि तीनों घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें जंगल से निकालकर उच्च चिकित्सा सुविधाओं में स्थानांतरित किया जा रहा है।
सर्च ऑपरेशन तेज, पुलिस अलर्ट
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। बीजापुर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की किसी भी संभावित हरकत का जवाब देने के लिए सुरक्षा बल गांव-गांव में तैनात हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने कहा कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई
बीजापुर में नक्सली हिंसा की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिले में कई बार सुरक्षाबलों पर आईईडी हमले हो चुके हैं। हाल ही में 7 अगस्त को बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी, जब 24 लाख रुपये के इनामी सहित 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था और एक माओवादी मुठभेड़ में मारा गया था। दिसंबर 2023 से अब तक राज्य में लगभग 450 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं, जबकि 1,500 से अधिक को गिरफ्तार किया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और माओवादियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।