• 28/04/2023

Breaking: पहलवानों को माओवादियों ने दिया समर्थन, पर्चा जारी कर कही ये बात

Breaking: पहलवानों को माओवादियों ने दिया समर्थन, पर्चा जारी कर कही ये बात

Follow us on Google News

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहलवान बार-बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भावुक अपील कर रहे हैं। इन सबके बीच पहलवानों को छत्तीसगढ़ में सक्रिय माओवादियों ने अपना समर्थन दिया है।

माओवादियों के क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन दंडकारण्य (KAMS) के प्रवक्ता रामको हिचामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें उन्होंने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह गिरफ्तार कर उऩ्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही माओवादियों ने पहलवानों के समर्थन में सभी सामाजिक संगठनों, महिला संगठनों, मानवाधिकार संगठनों, छात्रों, युवाओं के साथ ही देश के सभी वर्गों को सामने आने का आह्वान किया है।

मोदी सरकार महिला विरोधी

माओवादी संगठन ने केन्द्र की मोदी सरकार को महिला विरोधी बताते हुए प्रेस विज्ञप्ति में बिल्किस बानो प्रकरण के आरोपियों को बरी किए जाने का भी जिक्र किया गया है। इसके लिए भी माओवादी संगठन ने केन्द्र की मोदी और गुजरात की बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया है।

Also Read: Rape: एक्ट्रेस के साथ रेप, को-एक्टर पर लगाया आरोप, कहा- शादी का झांसा देकर बार-बार.. 

ये है मामला

आपको बता दें देश की दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित बड़ी संख्या में पहलवान पिछले कई दिनों से बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है।

बृजभूषण पर दर्ज होगी FIR

पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अपनी इसी मांग को लेकर खिलाड़ियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

हर पद से पीएम मोदी उन्हें हटाए

जिसके बाद पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बृजभूषण सिंह को जेल में डालने की मांग की है। विनेश फोगाट ने कहा कि कोर्ट का फैसला आया है लेकिन हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं हैं। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा। फोगाट ने कहा कि बृजभूषण सिंह को जेल में डाला जाए। मेरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) हर एक पद से हटाया जाए।

पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण सिंह को सारे पदों से हटाने और उन्हें जेल में डालने के बाद ही वे अपना धरना खत्म करेंगे।

पढ़िए विज्ञप्ति