- 18/04/2025
नक्सलियों ने डिप्टी CM विजय शर्मा को दिया धन्यवाद, पत्र किया जारी, लिखा- वार्ता के लिए माहौल बनाने..; पढ़िए पूरी खबर


छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खात्मे को लेकर सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। साय सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक जवानों ने 350 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। बड़े कैडरों के मारे जाने और आत्मसमर्पण के बाद नक्सली अब बैकफुट पर आ गए हैं। नक्सलियों ने एक और पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने वार्ता की पेशकश करते हुए सरकार से बेहतर माहौल बनाने के लिए 1 महीने का युद्ध विराम लागू करने की मांग की है।
नक्सलियों के उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरो प्रभारी रूपेश के नाम से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद दिया है। नक्सल नेता ने कहा कि मेरे पहले बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद। मेरी सुरक्षा गारंटी देते हुए मेरी इस कोशिश को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए भी धन्यवाद।
नक्सल नेता ने कहा कि हत्याकांड पर रोक और समस्याओं का हल निकलना चाहिए, जो कि शांति वार्ता से संभव होगा। हमारी इस पेशकश (युद्ध विराम) के पीछे कोई रणनीति नहीं है। जब आप और हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं तो दोनों ओर से कम से कम अस्थायी युद्ध विराम का ऐलान करना लाजमी है। यह शर्त के दायरे में नहीं आता बल्कि शांति वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाने का हिस्सा है। हम आप की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करेंगे।
नक्सल नेता ने आगे लिखा कि वार्ता में हमारे तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्वकारी कामरेडों से मिलना जरुरी है। उनसे मिलने के लिए मेरे सहयोगियों को सुरक्षा की गारंटी चाहिए। इसलिए सरकार से अपील है कि एक महीने तक सरकारी सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर रोक लगाई जाए।