- 09/06/2024
मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण आज, कैबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों को आए फोन! देखिए नई सरकार में कौन-कौन?
नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वालों में वह देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे राजनेता होंगे। नरेंद्र मोदी सुबह के समय राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वो वॉर मेमोरियल भी पहुंचे। इस बीच मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ताकि किसी भी तरह के व्यावधान से बचा जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी को फोन से बताया गया है कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी है। वहीं सहयोगी दलों के संभावित मंत्रियों को भी फोन किया गया है।
चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है। टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर लिखा, ‘उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है। तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे।
इन सांसदों को आए फोन
राजनाथ सिंह- बीजेपी
नितिन गडकरी- बीजेपी
पीयूष गोयल- बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया – बीजेपी
जयंत चौधरी -रालोद
अनुप्रिया पटेल – अपना दल (एस)
रामनाथ ठाकुर – जेडीयू
मोहन नायडू – टीडीपी
जीतनराम मांझी – हम
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी- टीडीपी
एचडी कुमारास्वामी- जेडीएस
प्रताप राव जाधव- शिवसेना
जितेंद्र सिंह -बीजेपी
अन्नामलाई -बीजेपी
रक्षा खडसे -बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर -बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह -बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान- बीजेपी
प्रह्लाद जोशी -बीजेपी
सर्बानंद सोनोवाल- बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल -बीजेपी
जी किशव रेड्डी -बीजेपी