- 31/08/2022
इस दिन नौसेना में शामिल होगा नया INS विक्रांत, PM मोदी करेंगे लोकार्पण
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी 1 और 2 सितम्बर को कर्नाटक तथा केरल के दौरे पर जाएंगे. वे 2 सितम्बर को वह कोच्चि में पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को देश को समर्पित करेंगे. जिसके साथ वह विधिवत रूप से नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा.
पीएमओ ऑफिस के मुताबिक पीएम मोदी 1 सितम्बर की शाम 2 सितम्बर को सुबह वह पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित करेंगें. दोपहर डेढ बजे पीएम मंगलौर में करीब 3 हजार 800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
बता दें कि आईएनएस विक्रांत का डिजायन नौसेना ने तैयार किया है और इस पोत का निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है. विक्रांत का नाम नौसेना के पहले विमानवाहक पोत के नाम पर ही रखा गया है.
इसके पूर्ववर्ती पोत विक्रांत ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके नाम पर इस नए पोत का नाम रखा गया है. स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत में सहायक विद्युत अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर विजय शेवरान ने बताया कि पोत को नौसेना की सेवा में शामिल किए जाने के बाद इस पर विमानों को उतारने का परीक्षण किया जाएगा.
वहीं पीएम मोदी कोचिन हवाई अड्डे के निकट कलाडी गांव में आदि शंकराचार्य के पवित्र जन्मस्थल श्री आदि शंकराचार्य जन्म भूमि क्षेत्रम जाएंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नौसेना के नए निशान का भी अनावरण करेंगे.