• 24/07/2022

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, बने पहले भारतीय खिलाड़ी, पीएम मोदी ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, बने पहले भारतीय खिलाड़ी, पीएम मोदी ने दी बधाई

Follow us on Google News

भारत के ज्वेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। हालांकि थोड़े से अंतर से वो गोल्ड जीतने से चूक गए। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.46 मीटर भाला फेंककर गोल्ड जीता। वे भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोई पदक हासिल किया। दूसरे स्थान पर आने के बावजूद नीरज इतिहास रचने में कामयाब रहे।

उनसे पहले महिलाओं में एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था। वे भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप में मेडल जीता है।

नीरज का पहला थ्रो फाउल था और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया। तीसरे थ्रों में उन्होंने 86.37 मीटर भाला फेंका। चौथे प्रयास में उन्होंने 88.13 मीटर फेंककर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन उनका पांचवां अटेम्पट फाउल रहा।

वहीं एंडरसन पीटर्स  ने अपना पहला थ्रो 90.21 मीटर फेंका, दूसरे थ्रो 90.46 मीटर, तीसरे थ्रो में 87.21 मीटर और चौथे थ्रो में 88.12 मीटर जैवलिन थ्रो किया। फाइनल राउंड में उन्होंने 90.54 मीटर का स्कोर कर गोल्ड मेडल जीत लिया।

नीरज की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि। विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। भारतीय खेलों के लिये यह खास पल। आगामी टूर्नामेंटों के लिये नीरज को शुभकामना।”

इसे भी पढ़ें : 70 देशों में फैला मंकीपॉक्स, WHO ने घोषित किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी