• 19/12/2024

NIA की छत्तीसगढ़ में छापेमारी, 3 स्थानों पर चल रही कार्रवाई

NIA की छत्तीसगढ़ में छापेमारी, 3 स्थानों पर चल रही कार्रवाई

Follow us on Google News

राष्ट्रीय जांंच एजेंसी NIA ने छत्तीसगढ़ में छापेमार कार्रवाई की है। नक्सल कनेक्शन को लेकर बीजापुर जिले में 3 स्थानोंं पर एनआईए की टीम ने दबिश दी। जांच एजेंसी की टीम मौके पर छानबीन कर रही है।

NIA की टीम गुरुवार सुबह-सुबह बीजापुर के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेमम पहुंंची। यहांं कई घरों में दबिश दी गई और लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जांंच टीम मूलवासी बचाओ मंच के नेता आशू मड़कामी के घर पहुंंची। लेकिन मड़कामी घर पर नहींं मिला, टीम के सदस्योंं ने पूरे घर की तलाशी भी ली।

मड़कामी के घर से किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामान मिलने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंंध लगाया है।

इससे पहले NIA की टीम ने नक्सलियोंं के अर्बन नेटवर्क को पकड़ा था। जिनसे पूछताछ के बाद एनआईए की टीम ने आज छापेमारी की है।