- 25/01/2024
नीतीश की NDA में वापसी? बीजेपी का प्रस्ताव, CM के पद पर अटकी बात, जानें बिहार में क्या चल रहा है


बिहार में महागठबंधन टूटने और नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी की अटकलें तेज हो गई है। आरजेडी के साथ बढ़ती तनातनी के बीच नीतीश कुमार वापस बीजेपी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अब सीएम का पद जेडीयू को नहीं देना चाहती। बीजेपी बिहार में अब अपनी पार्टी का सीएम बनाना चाहती है वहीं डिप्टी सीएम का पद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को देना चाहती है। जबकि नीतीश कुमार सीएम का पद अपने पास रखना चाहते हैं। इसके अलावा खबर यह भी है कि बात नहीं बनने पर नीतीश कुमार विधानसभा को भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं।
लालू-नीतीश के बीच दूरियां बढ़ने की शुरुआत
नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलने की अटकलें तभी से तेज हो गई थी, जब नीतीश ने तत्कालीन अध्यक्ष लल्लन सिंह की तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की कथित साजिशों की अफवाहों के बीच पिछले महीने पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली थी। जिसके बाद से ही आरजेडी और जेडीयू में दूरियां बढ़नी शुरु हो गई थी।
परिवारवाद पर नीतीश का निशाना
जेडीयू और राजद के बीत चल रही तनातनी उस वक्त खुलकर आ गई, जब कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर बयान दिया था। कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया और मैंने उनसे सीख लेकर परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। इसे आरजेडी पर नीतीश के हमले के तौर पर देखा जा रहा था।
लालू की बेटी के ट्वीट ने आग में किया घी का काम
जिसके जवाब में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक के बाद एक चार ट्वीट कर अप्रत्यक्ष रुप से नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधा था। नीतीश को जैसे ही ट्वीट की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने पीआर टीम से उसकी जानकारी मांगी। जिसके बाद रोहिणी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुका था। रोहिणी के ट्वीट से नीतीश खासे नाराज हैं और वो आरजेडी के साथ अपने इस सियासी सफर को खत्म करना चाहते हैं।
बीजेपी से नजदीकी
इन सबके बीच नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी साफ्ट रुख दिखाने लगी थी। बिहार बीजेपी नेताओं के बयान सूबे में राजनीति की नई बयार की ओर इशारा करने लगे थे। आरजेडी से बढ़ती दूरी के बीच नीतीश की बीजेपी से नजदीकियां की खबरें भी सामने आने लगी। जो कि उस वक्त और पुख्ता हो गई जब कर्पूरी ठाकुर को केन्द्र सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान किया। नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर एक ट्वीट किया, जिसमें मोदी का नाम नहीं था लेकिन थोड़ी ही देर में उन्होंने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक नया ट्वीट किया जिसमें पीएम मोदी को उन्होंने धन्यवाद दिया था।
सीएम, डिप्टी सीएम पर अटकी बात
बिहार में चल रही सियासी सरगरमियों के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पार्टी ने दिल्ली बुलाया है। वे दिल्ली में आज बीजेपी अध्यक्ष और अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच अंदरूनी तौर पर बातचीत शुरु हो गई है। बीजेपी इस बार सीएम का पद अपने पास रखना चाहती है। बदले में वो दो डिप्टी सीएम का पद जेडीयू को देने का प्रस्ताव रखी है। हालांकि नीतीश कुमार सीएम पद अपने पास रखना चाहते हैं।