- 30/08/2025
‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’, नियम 1 सितंबर से होगा लागू, पेट्रोल पंप एसोसिएशन का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को 1 सितंबर से पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह फैसला पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लिया है। इसके पीछे की वजह बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और हेलमेट न पहनने के कारण होने वाली मौतें हैं।
एसोसिएशन का फैसला और प्रशासन को सूचना
रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट ने बताया कि सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी लिखित सूचना शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को सौंप दी गई। धगट ने कहा कि रायपुर में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और अधिकांश मामलों में बिना हेलमेट के चालकों की मृत्यु या गंभीर चोटें देखी गई हैं।
पूरे जिले में लागू होगा नियम
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यह नियम केवल रायपुर शहर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे जिले के पेट्रोल पंपों पर लागू होगा। धगट ने जनता से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, क्योंकि यह न केवल नियम का पालन है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा, “हेलमेट पहनने से न केवल हादसों में कमी आएगी, बल्कि अनमोल जिंदगियां भी बचाई जा सकेंगी।”
हंगामा करने वालों पर कार्रवाई
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई बिना हेलमेट पेट्रोल मांगने पर विवाद या हंगामा करता है, तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी। पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी निगरानी और जागरूकता के लिए होर्डिंग्स लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि नियम का पालन सुनिश्चित हो।
पहले भी लागू हुआ था नियम, लेकिन रही कमी
रायपुर में ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ नियम कुछ साल पहले भी लागू किया गया था, लेकिन सख्ती के अभाव में यह प्रभावी नहीं हो सका। कई लोग उधार में हेलमेट लेकर पेट्रोल भरवाते थे और बाद में उसे वापस कर देते थे। इससे नियम की धज्जियां उड़ीं और पंपों की बिक्री भी प्रभावित हुई। इस बार एसोसिएशन ने खुद सख्ती करने का फैसला लिया है और प्रशासन से सहयोग मांगा है।
प्रशासन और पुलिस का सहयोग
रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने इस जनहितकारी अभियान के लिए शासन-प्रशासन से पूर्ण सहयोग का आग्रह किया है। उपमुख्यमंत्री और कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में इसकी जानकारी दी गई है। प्रशासन ने भी इस पहल का स्वागत किया है और इसे लागू करने के लिए पंप संचालकों को निर्देशित किया है।