- 16/08/2024
लड़कियों की बनाता था अश्लील वीडियो, महिलाओं ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


महिलाओं का छिपकर अश्लील वीडियो बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है। जहां एक नामी रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में मोबाइल कैमरा से अश्लील वीडियो बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है।मामले का खुलासा होते ही रेस्टोरेंट में बैठे महिलाओं और कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। जिसके बाद इस घिनौनी हरकत से पर्दा उठा।
लोगों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस को स्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम से मोबाइल कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग फुटेज भी मिली है। जिसमें कई महिलाओं के अश्लील वीडियो और फोटोस भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी युवक और रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।