- 21/05/2024
चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच मारपीट! गोलीबारी में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर दो गुटों में झड़प हुई।चुनावी रंजिश में मंगलवार की सुबह गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति के मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना सारण जिलांतर्गत रिविलगंज के भिखारी ठाकुर चौक के समीप की है जहां चुनावी रंजिश में मंगलवार की सुबह गोलीबारी हुई।
गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। मामले में छपरा के एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को भड़काया है उनके ऊपर कार्रवाई की गई है। कुछ देर के लिए जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।
बता दें कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को रिविलगंज के कुछ मतदान केंद्रों पर दो पक्षों में झड़प हुई।झड़प के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जम कर पत्थर भी बरसाया था। मामले की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, तो पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया।