• 27/03/2025

CBI छापा: ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर फिर CBI का छापा, दो गाड़ियों में पहुंची टीम

CBI छापा: ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर फिर CBI का छापा, दो गाड़ियों में पहुंची टीम

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में CBI ने गुरुवार को एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के राजनांदगाव स्थित घर पर छापेमारी की। एक दिन पहले बुधवार को माहेश्वरी के रायपुर और राजनांदगांव स्थित घरों में CBI ने दबिश दी थी। लेकिन दोनों घरों में कोई नहीं मिला था। जिसके बाद सीबीआई ने उनका मकान सील कर दिया था। आज फिर सीबीआई की टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित घर पर पहुंची।

इससे पहले बुधवार को सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों में 60 स्थानों पर छापेमारी की। छत्तीसगढ़ में सीबीआई की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दोनों ओएसडी रहे मनीष बछोर और आशीष वर्मा , तत्कालीन सीएम सलाहकार विनोद वर्मा, राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर और तत्कालीन सीएम सचिवालय की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया और IAS अफसर रहे अनिल टुटेजा के घर पर दबिश दी थी।

इसके अलावा सीबीआई की टीम 4 IPS अफसर डॉ आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख, अभिषेक पल्लव और प्रशांत अग्रवाल के अलावा दो एडिशनल एसपी रैंक के अफसर संजय ध्रुव और अभिषेक माहेश्वरी के घर पर दबिश दी थी। इस छापेमारी के दौरान अभिषेक माहेश्वरी के घर पर कोई नहीं मिला था जिसके बाद टीम ने उनका घर सील कर दिया था।

छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किया है।