- 01/10/2022
पाक पर भारत की ‘डिजिटल स्ट्राइक’, पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट INDIA में बंद
पाकिस्तान सरकार पर भारत ने एक बार फिर डिजिटल स्ट्राइक की है. यह स्ट्राइक महीने भर में दूसरी बार की गई है. पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में एक बार फिर बंद कर दिया गया है.
यह कार्रवाई भारत सरकार के कानूनी मांग के आधार पर टूटा इंडिया ने की है. इससे पहले 7 सितंबर को भी पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया था.
पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में बंद करने का यह मतलब है कि इस पर लिखी जा रही चीज़े अब भारत में नहीं दिखाई देंगी.
बताया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा यह कार्रवाई पाकिस्तान सुरक्षा कारणों से की गई है. इतना नहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि बीते रोज पीएफआई बैन के खिलाफ पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किए गए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत विरोधी कंटेंट वाले 55 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइटों को भारत सरकार ने बैन कर दिया था. भारत पाकिस्तान पर इस तरह की कार्रवाई जनवरी 2022 और दिसंबर 2021 में कर चुका है.