- 29/07/2024
बाबा रामदेव को एक और बड़ा झटका, कोर्ट ने लगाया 4 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानिए वजह…


बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले ने पतंजलि की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। पतंजलि पर 4 करोड रुपए का जुर्माना लगा है। बंबई उच्च न्यायालय ने 2023 के एक अंतरिम आदेश की अवहेलना के लिए सोमवार को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
इस अंतरिम आदेश में पतंजलि आयुर्वेद को अपने कपूर वाले उत्पाद ना बेचने के लिए कहा गया था। मामला मंगलम ऑर्गेनिक्स के साथ चल रहे ट्रेडमार्क उल्लंघन से जुड़ा है। बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस आर आई चागला ने मंगलम ऑर्गेनिक्स की अंतरिम याचिका पर यह आदेश दिया।
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों को जल्द मिलेगा आशियाना, केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी
वहीं पतंजलि ने एक एफिडेविट में कोर्ट ने बिना शर्त माफी मांगी है। साथ भी भविष्य में कोर्ट की अवहेलना नहीं करने का भरोसा दिलाया है। पतंजलि की तरफ से कोर्ट को बताया गया 24 जून को आदेश पारित होने तक विक्रेताओं को 49 लाख रुपये के प्रोडक्ट्स सप्लाई किए जा चुके थे। यह भी कहा गया कि विक्रेताओं के पास अभी भी 25 लाख रुपये के प्रोडक्ट्स हैं और उनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।