- 22/08/2024
कब थमेगा मौत का पिकअप, अनियंत्रित होकर मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, 20 घायल

जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है।गौरेला पेंड्रा मरवाही में मजदूरों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी मजदूर मरवाही के कटरा गांव के रहने वाले है और कासबहरा में रोपा लगाने के काम से गए हुए थे। काम खत्म होने के बाद माल वाहक वाहन से रोपा लगाकर वापस लौट रहे मजदूरों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हादसे का शिकार हो गई। रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में 24 मजदूर सवार थे।
सड़क दुर्घटना के बाद सभी को चोटें आई है। गाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।