- 22/07/2024
संसद का बजट सत्र आज से हुआ शुरू, PM मोदी ने विपक्ष से की अपील.. दल के लिए नहीं, देश के लिए करें काम
![संसद का बजट सत्र आज से हुआ शुरू, PM मोदी ने विपक्ष से की अपील.. दल के लिए नहीं, देश के लिए करें काम](https://thetathya.com/wp-content/uploads/2024/07/186424-pm-modi-on-budget-session.jpg)
![Follow us on Google News](https://thetathya.com/wp-content/uploads/2023/01/google-news-button.jpg)
संसद का मानसून सत्र 2024 शुरू हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा और राज्यसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। इस सत्र के दौरान विपक्ष भी ‘नीट’ पेपर लीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। पहले दिन कार्रवाई शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत के लोगों की गौरव यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखता हूं। ये भारत की गौरव यात्रा की गरिमापूर्ण घटना के रूप में देख रहा है। ये बजट अमृतकाल का एक महत्वपूर्ण बजट है, हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, आज का बजट हमारे पांच साल के कार्य की दिशा भी तय करेगा और ये बजट 2047 तक विकसित भारत का जो हमारा सपना है, ये बजट उस सपने की नींव मजबूत करने वाला होगा।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि ‘साथियों मैं इस देश के सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि अब चुने हुए सभी सांसदों का कर्तव्य है और सभी राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी है कि आने वाले पांच वर्षों तक हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है, एक और नेक बनकर जूझना है।
कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ कथित नीट घोटाले, यूपीएससी परीक्षाओं को लेकर हाल ही में हुए विवादों और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के लिए नाम प्रदर्शित करने के फैसले पर घेरने को लेकर तैयार है। कांग्रेस ने ‘असंवैधानिक आदेशों को दरकिनार करके यूपी जैसे राज्यों में ध्रुवीकरण के जानबूझकर किए जा रहे प्रयासों’ पर बहस की मांग की।