• 01/04/2024

ED का चौंकाने वाला दावा: केजरीवाल ने सौरभ और आतिशी का लिया नाम, अब तिहाड़ जेल में रहेंगे CM, इन चीजों को साथ ले जाने की मांगी अनुमति

ED का चौंकाने वाला दावा: केजरीवाल ने सौरभ और आतिशी का लिया नाम, अब तिहाड़ जेल में रहेंगे CM, इन चीजों को साथ ले जाने की मांगी अनुमति

Follow us on Google News

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनकी ED कस्टडी आज खत्म हुई है और अब उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED की ओर से चौंकाने वाली बात कही गई। ED का पक्ष रखने के लिए ASG राजू कोर्ट रूम में मौजूद थे और उन्होंने अहम खुलासा किया। राजू ने कहा कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी को रिपोर्ट करते थे। विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं। केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करते थे, वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।

ASG के मुताबिक केजरीवाल जांच को गुमराह कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज और आतिशी दोनों ही कोर्ट में आज मौजूद थे। सौरभ और आतिशी का नाम लेना इस मामले को अलग मोड़ दे सकता है।

हालांकि, ED बेसिकली कह रही है कि केजरीवाल इन दोनों का नाम लेकर गुमराह कर रहे हैं।ये ED की सौरभ भारद्वाज और आतिशी लेकर अपनी राय नहीं है।यहां ED की ओर से ASG ने केजरीवाल के बयान को कोट करते हुए इनका नाम लिया है।

PM जो कर रहे हैं ठीक नहीं- केजरीवाल

पेशी के बाद जाते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम जो कर रहे हैं ठीक नहीं कर रहे हैं। वहीं ईडी ने सुनवाई की शुरुआत में कोर्ट के सामने कहा कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और घुमा-फिरा कर जवाब दे रहे हैं। ईडी न यह भी कहा कि वह अपना मोबाइल उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

केजरीवाल ने दवाई, रामायण और गीता ले जाने की मांगी अनुमति

केजरीवाल ने अपने वकीलों के माध्यम से एक आवेदन दायर किया और तिहाड़ में कुछ निर्धारित दवाएं ले जाने की अनुमति मांगी। केजरीवाल ने गीता, रामायण और नीरजा चौधरी द्वारा लिखित ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ नामक पुस्तक सहित कई किताबें ले जाने की अनुमति के लिए भी एक आवेदन दिया।