• 15/08/2025

PM मोदी ने तोड़े दो रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी को इस मामले में भी छोड़ा पीछे

PM मोदी ने तोड़े दो रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी को इस मामले में भी छोड़ा पीछे

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 103 मिनट का ऐतिहासिक भाषण देकर नया रिकॉर्ड बनाया। यह उनका अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण है, जिसने उनके पिछले साल के 98 मिनट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और भाषण देकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पछाड़ते हुए दूसरा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उनसे आगे अब केवल पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने लगातार 17 बार लाल किले से ध्वज फहराया और भाषण दिया था।

इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा

इंदिरा गांधी ने अपने जीवनकाल में 16 बार लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया था, जिसमें से 11 बार लगातार थे। वहीं, पीएम मोदी ने 12वीं बार लगातार भाषण देकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। हाल ही में, मोदी ने सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने के मामले में भी इंदिरा गांधी को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया था। इस रेस में भी पंडित नेहरू ही उनसे आगे हैं।

103 मिनट का भाषण, बनाया नया कीर्तिमान

पीएम मोदी ने भगवा पगड़ी पहनकर लाल किले से 103 मिनट तक देश को संबोधित किया, जो उनका अब तक का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण है। इससे पहले, 2024 में उनका भाषण 98 मिनट का था, और 2016 में 96 मिनट का। उनका सबसे छोटा भाषण 2017 में 56 मिनट का था। अन्य वर्षों में उनके भाषणों की अवधि इस प्रकार रही: 2014 में 65 मिनट, 2015 में 88 मिनट, 2018 में 83 मिनट, और 2019 में 92 मिनट। इस तरह, इस बार उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।

नेहरू और इंदिरा के सबसे छोटे भाषण

पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के नाम सबसे छोटे स्वतंत्रता दिवस भाषणों का रिकॉर्ड भी है। दोनों ने क्रमशः 1954 और 1966 में 14 मिनट के भाषण दिए थे। इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के भाषण भी अपेक्षाकृत छोटे रहे। वाजपेयी ने 2002 में 25 मिनट और 2003 में 30 मिनट का भाषण दिया था, जबकि मनमोहन सिंह ने 2012 में 32 मिनट और 2013 में 35 मिनट का भाषण दिया था।

किसानों के हितों की रक्षा का वादा

अमेरिका के हालिया टैरिफ नीतियों पर इशारों में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं किसानों के हितों की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खड़ा हूं।” उन्होंने जीएसटी सुधारों की घोषणा करते हुए कहा कि इस दीपावाली पर देश को नई पीढ़ी के जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा मिलेगा, जिससे रोजमर्रा की वस्तुएं और पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है।