- 01/11/2025
पीएम मोदी ने किया छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, यहां देखें लाइव

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जहां वे कई कार्यक्रमों शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आज छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया, जो 325 करोड़ रुपये की लागत से 51 एकड़ में बना है। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्पीकर डॉ रमन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष ने ब्राउन जैकेट पहना।
बता दें कि,छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा की खासियत की बात करें तो इसमें विंग A,B,C है। जिसमें विंग A विधानसभा सचिवालय है। विंग B में सदन है। सदन में 200 विधायक, 220 की संख्या का दर्शक दीर्घा, 100 की क्षमता का दर्शक मौजूद दीर्घा है। विंग C मंत्रियों के लिए 24 कक्ष, 2 समिति कक्ष और 1 कैबिनेट हॉल है।
इसके साथ ही भवन में 500 क्षमता का ऑडिटोरियम भी है। यह भवन न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और शिल्प का भी अनूठा संगम है। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के साथ ही यह छत्तीसगढ़ के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।





