• 22/10/2024

ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी की पुतिन से मुलाकात, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच मोदी का शांति प्रस्ताव

ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी की पुतिन से मुलाकात, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच मोदी का शांति प्रस्ताव

Follow us on Google News

रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी सदस्य देशों के प्रमुख हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। कजान पहुंचने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का औपचारिक तौर पर स्वागत किया।

नरेंद्र मोदी ने कजान में कहा, ‘रूस और यूक्रेन के संघर्ष के मसले पर हम संपर्क में रहे हैं। मैंने पहले भी कहा है और लगाातार दोहराया है कि समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से हल होना चाहिए। युद्ध किसी मुद्दे का हल नहीं हो सकता है।

इस दौरान मोदी ने पुतिन के सामने यूक्रेन युद्ध पर भी स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि जंग किसी भी समस्‍या का हल नहीं है। बातचीत के जरिए ही किसी भी मुद्दो को हल किया जा सकता है। रूसी शहर कजान में हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इस साल मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया और ईरान भी शामिल हुए हैं।