• 07/04/2024

महाकौशल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, काफिले पर बरसाए गए फूल..नमो-नमो के लगे नारे

महाकौशल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, काफिले पर बरसाए गए फूल..नमो-नमो के लगे नारे

Follow us on Google News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में महाकौशल से चुनावी शंखनाद किया। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार करने एमपी के जबलपुर पहुंचे। जबलपुर में पीएम मोदी के मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो का आयोजन जबलपुर के पश्चिम विधानसभा के गोरखपुर बाजार की एक किलोमीटर लंबी सड़क पर किया गया है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के इस रोड शो से महाकौशल की 4 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश कर रही है।

पीएम मोदी का मेगा रोड शो

रोड शो की शुरुआत जबलपुर के शहीद भगत सिंह चौक से हुई। यहां से 1 किलोमीटर और 200 मी लंबे रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए जबलपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी आशीष दुबे, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के साथ ही पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रोड शो अमर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके शुरू किया।

काफिले पर बरसाए गए फूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में हजारों की तादाद में जबलपुर के लोग गोरखपुर पहुंचे। पीएम मोदी को मध्य प्रदेश की संस्कृति से परिचित करवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन इस रोड शो के दौरान करवाया। जिसमें सैला नृत्य गौरी नृत्य जैसे नृत्य को भी प्रदर्शित किया गया। रोड शो में कई अनोखे नजरे भी देखने को मिले। जबलपुर कॉफी हाउस संगठन के सदस्यों ने एक मंच बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर फूल बरसाए। ब्राह्मण समाज के लोगों ने संस्कृत के श्लोक से नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस मौके पर रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित एक नृत्य नाटिका भी रोड शो के दौरान देखने को मिली।