- 24/04/2025
Modi on terrorist attack:’आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, उनकी बची जमीन मिट्टी में मिलाएंगे’, पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी का ऐलान


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया। बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। इस हमले की साजिश रचने वालों को ऐसी सजा मिलेगी, जो उनकी कल्पना से भी परे होगी।”
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है, कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं। सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है।”
आतंकियों को कड़ा संदेश
पीएम मोदी ने आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।”
त्वरित कार्रवाई और सैन्य कदम
हमले की खबर मिलते ही पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा रद्द कर दिल्ली लौटने का फैसला किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई। सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तानी उच्चायोग बंद करना और अटारी बॉर्डर सील करना शामिल है।
भारतीय सेना ने हमले के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। बांदीपुरा में दो आतंकी सहयोगियों को ढेर किया गया, और 1,500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।