• 11/10/2022

इस महीने में होंगी 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जानें एक्जाम से जुड़ी अहम जानकारियां

इस महीने में होंगी 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जानें एक्जाम से जुड़ी अहम जानकारियां

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होंगी.

दरअसल, 2021 में कोरोना कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 10वीं 12वीं के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के 2 साल बाद माशिम पुराने पैटर्न पर परीक्षाएं लेगा.

इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में आयोजित होगी. वहीं परीक्षाओं के संबंध में नोटिफिकेशन दिसंबर माह तक जारी किए जाएंगे.

बता दें कि प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक माशिम के पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे. छात्रों को इस बार 2020 की तरह दूसरे विद्यालय में जाकर परीक्षाएं देनी होंगी. वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर पहले ही परीक्षा के लिए सेंटरों की सूची मांगी है.