- 13/12/2022
BREAKING: कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में निर्माण कंपनी का प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले स्थित कुम्हारी में हुए फ्लाईओवर हादसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी “Royal InfraConstru” के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर का नाम पियूष परही है। पियूष परही के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 और 337 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया है।
आपको बता दें भिलाई में फ्लाई ओवर का निर्माण चल रहा है। 9 दिसंबर को कुम्हारी में अधूरे फ्लाईओवर से एक के बाद एक दो गाड़ी नीचे गिर गई। पहली घटना में 12 साल की बेटी के साथ रायपुर लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति गाड़ी सहित नीचे गिर गए। इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई वहीं बेटी को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था।
दूसरे हादसे में इसी जगह पर कुछ घंटे बाद एक कार नीचे गिर गई। कार का एयरबैग खुलने से गाड़ी चला रहे व्यक्ति की जान बच गई। निर्माण कंपनी ने अधूरे निर्माण के बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे। मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नाराजगी जाहिर की थी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसे भी पढ़ें : ED भागेगी तंत्र-मंत्र से, नेताजी पहुंचे तांत्रिक की शरण में, अनुष्ठान में हुए शामिल