- 01/10/2024
Promotion Breaking: सीनियर IPS पवन देव बनाए गए DG, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अफसर पवन देव पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। गृह विभाग ने उनकी पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। पवन देव 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वर्तमान में वे पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख हैं।
आपको बता दें जून माह में डीपीसी की बैठक हुई थी। जिसमें 1992 बैच के आईपीएस अफसर अरुण देव गौतम, 1994 बैच के अफसर हिमांशु गुप्ता के नाम को डीपीसी से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार ने उनका प्रमोशन ऑर्डर जारी कर दिया था। लेकिन पवन देव के खिलाफ चल रही जांच की वजह से उनको पदोन्नति नहीं मिल सकी थी। डीपीसी ने विभागीय जांच को देखते हुए उनका पद सुरक्षित रखा था।