- 20/02/2023
Video: युवक कांग्रेस और NSUI ने ED दफ्तर का किया घेराव, CRPF और Police से हुई झड़प, जवानों ने भांजी लाठी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले विधायकों और नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से सूबे की सियासत गरमाई हुई है। कार्रवाई की जानकारी लगते ही सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी के खिलाफ छापे वाली जगहों पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी रायपुर में युवक कांग्रेस औऱ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के विरोध में आज ED कार्यालय का घेराव किया।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों से झड़प भी हुई। जिसके बाद सीआरपी के जवानों ने कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियां भी भांजी।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में कोल लेवी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। आज सुबह-सुबह ईडी की टीम ने कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी और श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई से राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। दिल्ली में एआईसीसी के पदाधिकारियों और राजधानी रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर ईडी की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। नेताओं ने बीजेपी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को डिस्टर्ब करने का आरोप लगाया।
देखिए वीडियो