- 11/09/2025
4 की हत्या: एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, घर में दफनाई गई थी पति-पत्नी और दो बच्चों की लाशें, तेज दुर्गंध ने खोला राज

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले से एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां पांच दिनों से लापता एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चों के शव बरामद हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में चार शव मिलने की पुष्टि हुई है, लेकिन परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। बंद घर के पीछे बाड़ी से उठ रही असहनीय दुर्गंध ने इस वारदात का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामले को हत्या का रूप देकर जांच शुरू कर दी है, और फोरेंसिक टीम के इंतजार में है।
कैसे हुआ खुलासा?
जानकारी के अनुसार, ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव नामक व्यक्ति का परिवार पिछले पांच दिनों से लापता था। मोहल्ले वासी बताते हैं कि एक बंद घर के पीछे की बाड़ी से कई दिनों से तेज दुर्गंध आ रही थी, जो गोबर के ढेर से उठ रही थी। स्थानीय लोगों ने इसे संदिग्ध मानते हुए तत्काल खरसिया थाने को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाड़ी की तलाशी लेने पर गोबर के ढेर के नीचे दफन चार शव बरामद हो गए, जिनमें पति-पत्नी और दो बच्चों के होने की आशंका है।
मृतकों की पहचान पति बुधराम उरांव, पत्नी सोहद्रा, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्यारों ने शवों को घर के पीछे की बाड़ी में दफना दिया था, ताकि वारदात छिपी रहे। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और आसपास के लोग दहशत में हैं।
पुलिस जांच में जुटी फोरेंसिक टीम का इंतजार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे घर और बाड़ी को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम रायगढ़ से रवाना हो चुकी है, जिसके आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम और वैज्ञानिक जांच की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को खून के छींटे और अन्य सबूत मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है, और संदिग्धों की सूची तैयार की जा रही है।
यह भी सामने आया है कि परिवार के लापता होने की शिकायत पहले नहीं दर्ज कराई गई थी, जिससे हत्याकांड कई दिनों तक छिपा रहा। पुलिस का मानना है कि यह पारिवारिक विवाद या कोई पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकता है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।





