- 02/11/2024
ज्वेलरी और फर्नीचर शोरूम सहित 4 दुकानों में लगी भीषण आग.. सब कुछ जलकर खाक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ज्वेलरी शोरुम सहित चार दुकानों में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया। इस घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।
घटना पंडरी थाना क्षेत्र स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स और शंकर फर्नीचर शोरुम की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की।
जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले फर्नीचर शो रुम में लगी थी। शोरूम में मौजूद फर्नीचर और गद्दों की वजह से आग तेजी से भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने ज्वेलरी शोरूम सहित आस-पास की कुछ और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले की दमकल कर्मी आग पर काबू पा पाते तब तक दुकानों के भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
राहत की बात यह रही है कि इस घटना से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। आग आतिशबाजी की वजह से लगी या फिर शॉर्ट सर्किट या फिर और कोई वजह से इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पंडरी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।