• 06/12/2024

GST Raid: रायपुर में सेंट्रल जीएसटी का छापा, अफसरों की टीम यहां कर रही कार्रवाई

GST Raid: रायपुर में सेंट्रल जीएसटी का छापा, अफसरों की टीम यहां कर रही कार्रवाई

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टैक्स चोरी के मामले में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है। यह छापामार कार्रवाई एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर में की जा रही है। जीएसटी के अफसरों की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर के शंकर नगर वीआईपी इस्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स में आज सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दबिश दी। दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों की टीम आज सुबह यहां पहुंची। जीएसटी चोरी के मामले को लेकर यह पूरी कार्रवाई चल रही है।

इस कंपनी से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। छापे की कार्रवाई के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल कार्रवाई अभी चालू है। माना जा रहा है कि देर शाम तक जीएसटी के अफसर पूरे मामले की जानकारी साझा करेंगे।