• 06/08/2025

जुआरी ने जीता 12 लाख, पुलिसकर्मियों ने कर दिया पार, खुली पोल तो SSP ने TI को किया लाइन अटैच, 3 सस्पेंड

जुआरी ने जीता 12 लाख, पुलिसकर्मियों ने कर दिया पार, खुली पोल तो SSP ने TI को किया लाइन अटैच, 3 सस्पेंड

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। माना थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने जुआरी से जब्त किए गए 12 लाख रुपये को थाने में जमा करने के बजाय गबन कर लिया। इस गंभीर मामले में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया, जबकि हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात माना थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर एक फार्म हाउस में जुआ खेला जा रहा था। इस दौरान एक युवक ने करीब 12 लाख रुपये जीतकर वहां से निकलने की कोशिश की। हारे हुए जुआरियों ने इसकी सूचना माना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसके पास से 12 लाख रुपये की रकम जब्त की। नियमानुसार, इस रकम को थाने में जमा करना था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इसे अपने पास रख लिया।

आरोप है कि पुलिस और हारे हुए जुआरियों के बीच सांठ-गांठ थी, जिसमें रकम का कुछ हिस्सा जुआरियों को देने की बात थी। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने गबन की गई राशि में से जुआरियों को कोई हिस्सा नहीं दिया। इस बात से नाराज जुआरियों ने मामले की जानकारी फैलाई, जो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंच गई।

एसएसपी ने दिखाई सख्ती

मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच करने और तीन पुलिसकर्मियों—हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला—को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। एसएसपी ने कहा, “पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”

विभागीय जांच शुरू

पुलिस ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। गबन की गई रकम की बरामदगी और इस सांठ-गांठ में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जांच में दोषी पाए जाने वालों पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है।