- 28/03/2025
रायपुर में किसान के घर डकैती, परिवार को बंधक बनाकर 7 लाख कैश और जेवरात पर हाथ किया साफ

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में डकैतों ने एक किसान के घर में धावा बोला। पूरे परिवार को बंधक बनाकर नकाबपोश डकैत सोने-चांदी के जेवरात सहित 6 लाख रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए।
मामला केवराडीह गांव का है। यहां रहने वाले किसान राधेलाल भारद्वाज के घर बीती रात 2 बजे के आसपास हथियारों से लैस आधा दर्जन नकाबपोश पहुंचे। पिस्टल सहित अन्य हथियार दिखाकर बदमाशों ने किसान परिवार को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की।
बदमाशों ने घर में रखे 6 लाख रुपये नगदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात भी ले उड़े। घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस और रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम डॉक स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस की टीम आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।