• 03/07/2025

Breaking: रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी में अश्लील Video पोस्ट, हैकर्स ने लगाई सेंध

Breaking: रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी में अश्लील Video पोस्ट, हैकर्स ने लगाई सेंध

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए रायपुर पुलिस की आधिकारिक इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया। हैकर ने इस आईडी से अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री शेयर की, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हैकर की तलाश में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार को रायपुर पुलिस की आधिकारिक इंस्टाग्राम आईडी (@RaipurPoliceCG) पर अचानक अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट होने की सूचना मिली। एक यूजर ने इस घटना को उजागर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर रायपुर पुलिस को अलर्ट किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि साइबर अपराधियों ने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर उसका दुरुपयोग किया। हैकर्स ने न केवल अश्लील सामग्री पोस्ट की, बल्कि अकाउंट का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया।

रायपुर पुलिस की कार्रवाई

रायपुर पुलिस ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लिया और साइबर सेल को जांच सौंप दी। साइबर सेल की टीम ने इंस्टाग्राम के साथ संपर्क कर अकाउंट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू की। साइबर सेल ने पोस्ट की गई अश्लील सामग्री को तत्काल डिलीट कराया गया। साथ ही, हैकर की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू की गई है, जिसमें आईपी एड्रेस ट्रेसिंग और डिजिटल फुटप्रिंट्स का विश्लेषण शामिल है।