• 28/02/2023

सौगातों का खुलेगा पिटारा, सीएम भूपेश 6 मार्च को पेश करेंगे अंतिम बजट, अनियमित कर्मचारियों से लेकर इन्हें भी मिलेगी सौगातें, जानिए कैसा रहेगा बजट

सौगातों का खुलेगा पिटारा, सीएम भूपेश 6 मार्च को पेश करेंगे अंतिम बजट, अनियमित कर्मचारियों से लेकर इन्हें भी मिलेगी सौगातें, जानिए कैसा रहेगा बजट

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की घोषणा हो गई है। बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी। बजट सत्र की शुरुआत नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से होगी। 6 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। चुनावी साल होने से माना जा रहा है कि यह बजट लोकलुभावन होगा।

सभी वर्गों को साधने के लिए इस बजट में मुख्यमंत्री जनता को कई बड़ी सौगात दे सकते हैे। उम्मीद की जा रही है कि सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए इस सत्र में मुख्यमंत्री कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।

इस साल के अंत में होने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार जनता पर कोई नया कर नहीं लगाएगी। करों में राहत के अलावा इस बजट में किसानों के साथ ही युवाओं और महिलाओं का खासा ख्याल रखे जाने की उम्मीद की जा रही है। बजट में किसानों की आय बढ़ाने के साथ युवाओं के रोजगार पर सरकार का फोकस रहेगा। स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण ऐलान किया जा सकता है।

अनियमित कर्मचारियों के साथ इन्हें भी सौगात!

चुनावी साल होने और जनघोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का कांग्रेस ने वादा किया था। माना जा रहा है कि सरकार अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा भी इस बजट सत्र में सरकार उन्हें नियमित करने की सौगात दे सकती है। मितानिन, रसोईयों का मानदेय भी इस बजट में बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ‘रंगा-बिल्ला ने अपनी पेंशन का इंतजाम अडानी से किया”, रेलवे अधिकारी की पोस्ट पर मचा बवाल, नोटिस जारी