• 18/04/2025

कुत्ते के लिए मां का कत्ल: कुत्ता खरीदने नहीं दिए 200 रुपये, सनकी बेटे ने हथौड़ी से मां की ली जान, पत्नी पर भी किया हमला

कुत्ते के लिए मां का कत्ल: कुत्ता खरीदने नहीं दिए 200 रुपये, सनकी बेटे ने हथौड़ी से मां की ली जान, पत्नी पर भी किया हमला

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये नहीं देने पर अपनी मां की हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी और अपनी पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दिल दहला देने वाली वारदात उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर की है। आरोपी बेटा घटना के बाद से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

उरला पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन (45), पेशे से ई-रिक्शा चालक, अपनी मां गणेशी देवांगन (70) और पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) के साथ रहता था। घटना के दिन प्रदीप ने अपनी मां से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे। मां के पैसे देने से इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर प्रदीप ने पास पड़े हथौड़े से अपनी मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे गणेशी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हथौड़े से हमला किया।

👉🏻 इसे भी पढ़ें: हिन्दू तिलक की SEX पोजीशन से तुलना, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी, हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ FIR का दिया आदेश 

घटना के दौरान मौके पर मौजूद प्रदीप के 15 वर्षीय बेटे ने हिम्मत दिखाते हुए हथौड़ा छीन लिया और आसपास के लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गणेशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रामेश्वरी का इलाज जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच, प्रदीप मौके से फरार हो गया।

👉🏻 इसे भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा पर ED का कसा शिकंजा: गुरुग्राम से लंदन तक मनी लॉन्ड्रिंग का जाल, तीन मामलों में चार्जशीट तैयार, गिरफ्तारी की तैयारी!  

पुलिस ने बताया कि प्रदीप के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। उरला थाना प्रभारी ने कहा, “आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और पैसे को लेकर तनाव सामने आया है।” पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।