• 25/07/2025

सरकारी स्कूल की बिल्डिंग ढहने से 6 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

सरकारी स्कूल की बिल्डिंग ढहने से 6 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के एक क्लासरूम की छत ढहने से 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बारिश के बीच सातवीं कक्षा के 35 बच्चे क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, हादसे में क्लासरूम का हिस्सा पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया, जिसके नीचे सभी 35 बच्चे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही टीचर्स, ग्रामीण और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की मदद से मलबे से सभी बच्चों को निकाला गया।

मनोहरथाना अस्पताल के डॉ. कौशल लोढ़ा ने बताया कि 30 से ज्यादा घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए भेजा गया। इनमें से 11 गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं, जिनमें से दो क्लासरूम में हादसे के समय 71 बच्चे मौजूद थे। ढहा हुआ क्लासरूम सातवीं कक्षा का था। स्कूल में दो टीचर मौजूद थे, लेकिन हादसे के समय दोनों बिल्डिंग से बाहर थे। बारिश के कारण बिल्डिंग का हिस्सा कमजोर हो गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

मृतकों की पहचान

हादसे में 5 मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि एक बच्चे की पहचान अभी बाकी है। प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जिला प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की है। हादसे के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है।

यह हादसा स्कूलों की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है, और घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।